नोएडा में डॉगी की मौत : PET बोर्डिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, अब गिरफ्तारी की तैयारी

नोएडा | 12 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में पालतू डॉगी होने के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक महिला ने PET बोर्डिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सेंटर के मालिक की लापरवाही के चलते डॉगी की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत में निवेदिता घोष ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन में रहती हैं। उनके पास एक स्पैनियल नस्ल का पांच साल का डॉगी था। उनका डॉगी 21 अक्तूबर को नोएडा के सेक्टर-119 स्थित एल्डेको सोसायटी से लापता हो गया था। उसे आखिरी बार सोसायटी के गेट नंबर एक के पास देखा गया था। निवेदिता ने बताया कि वह कुछ समय के लिए बाहर गई थी, इसलिए उसने अपने एक परिचित की सलाह को अपने डॉगी को पर्थला स्थित पेट बोर्डिंग सेंटर में रख दिया था। आरोप है कि PET बोर्डिंग सेंटर की लापरवाही के चलते उनके डॉगी की मौत हो गई। 

पेट बोर्डिंग सेंटर के कर्मचारियों ने बोला झूठ 
निवेदिता ने बताया कि जिस जगह कुत्ते को रखा गया था, वहां के कर्मचारियों ने झूठ बोला कि कुत्ता कार से कूदकर भाग गया। जबकि लापरवाही के चलते कुत्ते को खुले में छोड़ दिया गया और अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर PET बोर्डिंग की मालकिन स्वाति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें