Noida News : नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र में एक कंपनी मालिक के शोषण की वजह से 2 कर्मचारियों ने जान देदी। इतना ही नहीं कंपनी मालिक कर्मचारियों का साढ़े 3 करोड़ से अधिक का सैलरी और बोनस लेकर भाग गया। पीड़ित कर्मचारियों ने पहले मामले की शिकायत पुलिस से की। सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिक के खिलाफ फेस 1 थाने में केस दर्ज किया गया है।
कर्मचारियों का साढ़े 3 करोड़ रुपये बकाया
गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी हरिलाल ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उसने वर्ष 2012 में फेज वन स्थित आईएचआई फोर्जिंग्स कंपनी में काम करना शुरू किया था। उस समय उसके पास 42 कर्मचारी काम करते थे। इस कंपनी का डायरेक्टर दिल्ली के पटपड़गंज निवासी पवन कुमार अग्रवाल था। आरोप है कि सभी 42 लोगों से इस कंपनी में लगातार काम कराया जाता रहा लेकिन किसी न किसी बहाने पूरा वेतन और बोनस रोक दिया जाता रहा। कुछ रकम ही दी जाती थी। इस तरह कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा और वर्ष 2018 में पवन अग्रवाल कंपनी छोड़कर भाग गया। इसके बाद सभी कर्मचारियों का करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये उस पर बकाया था। कई बार पैसे मांगने पर उसने पैसे नहीं दिए।
2 कर्मचारी कर चुके हैं आत्महत्या
तब तक इस कंपनी में कोई और शिफ्ट हो गया। तब से पवन अग्रवाल ने बकाया रकम नहीं दी। इससे परेशान होकर कंपनी में काम करने वाले दो साथियों ने आत्महत्या तक कर ली थी। पुलिस ने भी मामले की सुनवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर पवन कुमार अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर इस मामले में पवन कुमार अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।