Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
Noida News : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की लहर वापस आती दिखाई दे रही है। सबसे चिंताजनक विषय यह है कि कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें सबसे अधिक 16 से लेकर 18 साल तक के किशोर हैं। जनपद में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ अब जनपद में टोटल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 156 पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में 10 लोग संक्रमण से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 156
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी समय के दौरान 10 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। फिलहाल जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 156 है, लेकिन राहत की बात यह है कि जब से नए मामलों की संख्या बढ़नी शुरू हुई है, तब से अब तक किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं नहीं हुई है।
अब तक 460 लोग गंवा चुके जान
सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभी तक 98,832 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 98,186 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए हैं। अभी तक पूरे जनपद में 460 मरीजों की कोविड-19 मौत हो चुकी है। उन्होंने जिले के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है। इसलिए सावधानी जरूर बरतें। मास्क के बिना घर ने ना निकलें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।
7 स्कूलों में पहुंचा कोरोना का कहर
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में कोरोना का कहर काफी तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जनपद में 7 ऐसे स्कूल हैं, जहां पर कोविड-19 के मामले पाए गए हैं। दो स्कूलों में तो ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई है। सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई जा रही है। बाकी स्कूल ऐसे हैं, जिनका कहना है कि हमारे स्कूल में कोविड-19 के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन उन स्कूलों के बच्चे कोविड-19 हैं। ऐसे में अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर सीधे बच्चों पर अटैक कर रही है।