Noida News : लोकसभा चुनाव में अब आखरी चरण का मतदान रह गया है। 1 जून को सातवे चरण का मतदान होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को मुकम्मल कर लिया है। 4 जून को सबसे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम को खोला जाएगा। इस दौरान मतगणना हॉल में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के दौरान फूलमंडी के परिसर से लेकर तक बाहर तक करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शाम 5 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है।
54 राउंड तक चलेगी वोटों की गिनती
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नोएडा के फूलमंडी में होगी, जबकि सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नवीन मंडी अनूपशहर में होगी। फूलमंडी में तीन हॉल में वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी। नोएडा विधानसभा के 747 बूथों पर वोटों की गिनती 54 राउंड तक चलेगी, जबकि दादरी विधानसभा की गिनती 51 राउंड में पूरी होगी. 707 बूथ हैं। जेवर विधानसभा में 398 बूथ हैं। यहां वोटों की गिनती 29 राउंड में पूरी होगी। सबसे पहले जेवर विधानसभा में वोटों की गिनती पूरी होगी।
जीत-हार के बाद प्रत्याशियों को घर तक छोडेंगे
जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों को घर तक छोड़ा जाएगा। मतगणना स्थल के बाहर भी भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। मतगणना की सुरक्षा तीन स्तर पर होगी। काउंटिंग हॉल के अंदर और बाहर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। वहीं फूलमंडी के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।