खास खबर : नोएडा वालों को सामान देने हवा में उड़कर आएंगे डिलीवरी बॉय, बिहार के लड़के ने बनाई स्पेशल तकनीक

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | नोएडा वालों को सामान देने हवा में उड़कर आएंगे डिलीवरी बॉय



Noida News : नोएडा में रहने वालों के लिए बहुत ही खास खबर है। अब नोएडा में रहने वाले लोगों को डिलीवरी बॉय हवा में उड़ते हुए दिखाई देंगे। जी हां बिल्कुल, अब आपके घर में हवाई यात्रा के माध्यम से डिलीवरी बॉय आएंगे और आपका सामान देकर चले जाएंगे। पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री के सामने इस परीक्षण को दिखाएं गया था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा। 

एक व्यक्ति को बैठाकर उड़ाया ड्रोन
बिहार के रहने वाले निकुंज और मृदुल बब्बर ने इस खास ड्रोन को बनाया है। निकुंज मर्चेंट नेवी में थे और मृदुल नासा में काम कर चुके हैं। अब दोनों ने सागर डिफेंस खोली है। पिछले करीब 5-6 सालों से यह दोनों इस पर कार्य कर रहे हैं। इसलिए 18 जुलाई 2022 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने इसका परीक्षण किया गया था, जो सफल रहा है। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के सामने इस खास ड्रोन के भीतर एक व्यक्ति को बैठाकर उड़ाया गया।

भारतीय नौसेना को मिलेगा खास फायदा
निकुंज और मृदुल ने बताया कि अभी इसको बनाने में 5 करोड़ रूपए की लागत आई है, लेकिन इसको देश की आम जनता बहुत बड़ी संख्या में लेगी तो इसकी कीमत मोबाइल जैसी हो जाएगी। यह ड्रोन भारतीय नौसेना के काम में आएगा। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि एक जहाज से दूसरे जहाज पर जवानों शिफ्टिंग करनी पड़ती है, और इसके लिए पहले दोनों जहाज को पैरेलल लाकर एक जैसी स्पीड में लाना पड़ता है, तब कहीं जाकर जवान एक जहाज से दूसरे जहाज पर जा पाते हैं। यह बहुत ही खरतनाक होता है, लेकिन अब इस ड्रोन से यह प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।

अन्य खबरें