Noida cafe : इस फूड हब को जरूर करें एक्सप्लोर, भरपेट खाने से लेकर ऑथेंटिक फिल्टर कॉफी का लें मजा

नोएडा | 11 महीना पहले | Aakriti Singh

Google image | फूड हब को जरूर करें एक्सप्लोर



Noida News (आकृति सिंह) : नोएडा में इस खास जगह को आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर अपने दोस्तों के साथ अच्छी और मजेदार वाइब के साथ कॉफी पीने से लेकर भरपेट खाना खा सकते हैं। दोस्त के साथ अगर आपको सर्दियों में किसी छोटी और गर्म और आरामदायक जगह पर बैठकर चाय और कॉफी पीने का मन हो, तो आप यहां आ सकते हैं। चलिए आज हम इस जगह के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं कि आप इस जगह पर कैसे जाएं और यहां पर क्या-क्या ट्राई करें।

इस कैफे में ऑथेंटिक फिल्टर कॉफी के साथ मिलेगा ये सब 
ऑथेंटिक फिल्टर कॉफी बहुत ही कम जगह पर मिलती है। आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं, लेकिन सेक्टर-27 के अंजलि मार्केट में एक छोटा सा कैफे 'डेक्कन कॉफी' है। वहां पर आपको बढ़िया फिल्टर वाली कॉफी मिल जाएगी। इस कैफे की एक और खास बात है कि यहां पर आप साउथ इंडियन स्नैक्स का भी मजा ले सकते हैं। इस कैफे में आपको चीनी के अलावा गुड़ की चाय और कॉफी भी मिलेगी। इसके अलावा यहां पर फ्रेश सैंडविच, बर्गर और पास्ता का भी ऑप्शन है।

फेयरी लाइट से सजाया हुआ है ये कैफे
इस मार्केट में 'मिस्टर चाय सिंह' नाम से एक और कैफे है, जहां आप देख सकते हैं कि उस कैफे में युवाओं की अलग ही रौनक होती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि ये कैफे फेयरी लाइट से सजाया होता है। यहां आप चाय के साथ लाइट म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो गिटार और सिंगिंग सीख रहे लोग भी यहां पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं। 

खाओ जी खाओ
अगर आपको भी इंडियन से लेकर चाइनीज फूड खाने का मन हो तो आप ‘खाओ जी खाओ’ नाम के रेस्तरां पर जा सकते हैं। वहां पर आपको बहुत फूड ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं, इस रेस्तरां के बगल में एक जूस सेंटर भी है, जहां आप खाने से पहले या बाद में जूस पी सकते हैं। हालांकि, इस रेस्तरां में आपको 10 तरह के बेवरेज ऑर्डर करने का मौका मिलेगा।

यहां जाएं बेस्ट बर्गर खाने के शौकीन 
अगर आपको भी बर्गर, सैंडविच और रेड सॉस पास्ता खाना बेहद पसंद है, तो यह स्पॉट भी आपका फेवरेट बन जाएगा। इनकी कॉफी भी बाकी जगह से बेहतर होती है। बता दें कि इस कैफे में आपको इनके कूलर्स से लेकर खाने की तमाम चीजें डिसेंट रेट पर डिसेंट स्वाद के साथ मिलेगी। यह कैफे मार्केट में एंट्री करते ही मिल जाएगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि ये आसपास की जगहों पर डिलीवरी भी करते हैं।

अन्य खबरें