नोएडा में ई-रिक्शा चार्जिंग बन रही जानलेवा : पहले भी बाप-बेटे और 10 साल के मासूम की जिंदा जलकर हो चुकी है मौत, ये सावधानियां बरतें

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इन ई-रिक्शा को चार्ज करने में बढ़ती जा रही लापरवाही के कारण ही आग लगने जैसे हादसे हो रहे हैं। सेक्टर-8 में बुधवार तड़के लगी आग भी लापरवाही का नतीजा है। जिसके चलते एक परिवार जिंदा जल गया। इससे पहले भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान जानलेवा आग लग चुकी है। 

दर्दनाक था हादसा
जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल 2024 को सेक्टर 27 स्थित अट्टा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय फट गई। इस घटना में बाप-बेटे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता भी लाचार हो गया। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में 2 दिसम्बर 2024 को ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैटरी में हुए ब्लास्ट से 10 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि लापरवाही के कारण ही आग लगने से लोगों की जान चली गई। 

अब जानिए ई-रिक्शा कैसे करें चार्ज 
आपको हर बार इस्तेमाल के बाद अपनी ई-रिक्शा की बैटरी को चार्ज करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह अपनी अधिकतम क्षमता पर काम करे। बैटरी की क्षमता में कमी को रोकने के लिए बैटरी को रिचार्ज करना जरूरी है, भले ही यह पूरी तरह से खत्म न हुई हो। हर बैटरी के लिए एक खास चार्जर की जरूरत होती है। इसलिए, अपने ई-रिक्शा बैटरी के लिए निर्माता द्वारा दिए गए चार्जर का इस्तेमाल करना जरूरी है। गलत चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी को नुकसान पहुँच सकता है और इसकी उम्र कम हो सकती है।

बैटरी को हवादार क्षेत्र में चार्ज करें, घर या मकान में नहीं 
आप अपनी ई-रिक्शा की बैटरी को हवादार वातावरण में चार्ज करें। बैटरी चार्ज करने के दौरान उत्पन्न होने वाली गैसों और गर्मी को बाहर निकालना जरूरी है। हवादार वातावरण बैटरी को ज्यादा गरम होने से रोककर आग लगने के जोखिम को कम करेगा। बैटरी को घर-मकान में चार्ज न करें और न ही रात में भी चार्जिंग पर लगाकर सोएं। वहीं गर्म बैटरी चार्ज करने से उसे नुकसान पहुंच सकता है, जिससे उसकी उम्र कम हो सकती है। इसलिए, बैटरी को चार्ज करने से पहले उसे ठंडा होने देना जरूरी है।

बैटरी चार्ज करते समय क्या न करें
ई-रिक्शा की बैटरी को ओवरचार्ज करके उसकी उम्र कम की जा सकती है। बैटरी को केवल अनुशंसित समय तक ही चार्ज करना महत्वपूर्ण है। बैटरी को लंबे समय तक चार्ज करने से यह ज्यादा गर्म हो सकती है, जिससे इसकी उम्र कम हो सकती है। इसलिए, बैटरी को केवल अनुशंसित समय के लिए ही चार्ज करना जरूरी है। बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करने से उसे नुकसान पहुंच सकता है, जिससे उसकी उम्र कम हो सकती है। इसलिए, बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से पहले रिचार्ज करना रूरी है। इसके अलावा बैटरी को गर्म या नम वातावरण में रखने से उसे नुकसान पहुंच सकता है, जिससे उसका जीवनकाल कम हो सकता है। इसलिए, बैटरी को ठंडी, सूखी जगह पर रखना जरूरी है।

अन्य खबरें