नोएडा प्राधिकरण पर धरना : किसानों का अल्टीमेटम, 23 को बॉर्डर जाम करने की तैयारी 

नोएडा | 2 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | धरना



Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच ने नोएडा प्राधिकरण को कड़ा चेतावनी दिया है। यदि 23 नवंबर को किसानों के वादे पूरे नहीं किए गए तो संगठन व्यापक विरोध प्रदर्शन करने को तैयार है। गुरूवार को धरने की अध्यक्षता जगबीर बैसोया ने की, जबकि मंच का संचालन रिंकू यादव ने किया। संगठन ने स्पष्ट किया है कि किसानों की समस्याएं पूरी तरह से हल होने तक नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

प्राधिकरण के साथ हुई बैठक
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 19 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों के साथ एक विस्तृत कार्यक्रम पर सहमति बनी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि न्यायालय से 10 प्रतिशत भूखंड देने के आदेश वाले किसानों को 23 नवंबर को उनके भूखंड के बदले 22 हजार रुपये प्रति मीटर की धनराशि दी जाएगी। साथ ही, 15 दिन के भीतर गेझा तिलपताबाद और याकूबपुर गांवों का खसरावर सर्वे किया जाएगा।

किसानों की चेतावनी
सेक्टर-146 में 45 दिनों के भीतर सभी भूखंडों को लगाने पर भी सहमति बनी है। किसान कोटे प्लॉट पर निर्णय लेने के लिए दो अधिकारियों की कमेटी भी गठित की गई है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि 23 नवंबर को किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो संगठन कड़े विरोध प्रदर्शन करेगा। इसमें अधिकारियों के घरों का घेराव और बॉर्डर जाम करना शामिल है।

अन्य खबरें