हेलीकाप्‍टर बन रहा दुल्हन की पालकी : जानिए कैसे होती है बुकिंग, कितना आता है खर्च

नोएडा | 4 दिन पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida News : जीवन के सबसे यादगार पलों में से शादी एक अहम पड़ाव होता है। उस समय के अहसास को जीवन भर के लिए अपने यादों में समेटने के लिए लोग अनोखे कार्य करते हैं। इन्हीं में से एक तरीके का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यह तरीका है शादी में दुल्हन के घर जाने के लिए हेलीकाप्टर से जाना और दुल्हन को पालकी के बजाय हेलीकाप्टर से लेकर आना भी शामिल हो गया है। जीवन साथी को यह यादगार तोहफा देकर सबसे महत्वपूर्ण पल बनाने के बारे में अगर आप भी सोच रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। आइए जानते हैं कि शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कैसे होती है, क्या प्रक्रिया है और कितना खर्च आएगा। 

ऐसे होती है हेलीकाप्‍टर की बुकिंग
शादी के लिए हेलीकाप्‍टर की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्‍प मिलते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए बहुत सी ट्रैवल साइट्स हैं, जहां पर हेलीकाप्टर की बुकिंग की जा सकती है। जिससे दूरी के आधार पर हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग की जा सकती है। ऑफलाइन बुकिंग कराने लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट की G-5 बिल्डिंग या दिल्ली में ही नेहरू प्‍लेस जाना होगा। यहां कार्यालय में ऑफलाइन बुकिंग के लिए समय, तिथि और दूरी के अनुसार बुकिंग कराई जा सकती है। 

ऐसे पूरी होगी हेलीकाप्‍टर आने-जाने की प्रक्रियाएं
हेलीकाप्‍टर के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। इन सभी विभागों से अनुमति लेने का कार्य हेलीकाप्‍टर ऑपरेटर द्वारा की किया जाता है। हेलीकॉप्‍टर के टेकऑफ और लैंंडिंग के लिए सहीं जगह का चयन करने से लेकर मौके पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग और टेकऑफ करने वाले स्थान पर H बनाने तक की जिम्‍मेदारी भी हेलीकाप्‍टर ऑपरेटर की ही होती है। 

इतना आएगा हेलीकॉप्‍टर बुकिंग में खर्च 
दुल्हे को दुल्हन के घर पहुंचाने और वहां से दुल्‍हन की विदाई के लिए बहुत सारी जनरल एविएशन कंपनियों ने हेलीकाप्‍टर की सीटिंग कैपेसिटी और हेलीकाप्टर द्वारा तय की जाने वाली दूरी के आधार पर पैकेज तय कर रखे हैं। आमतौर पर ये पैकेज 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक में मिल जाते हैं। हेलीकाप्टर की बुकिंग के लिए लिया जाना चाला चार्ज प्रतिघंटा के हिसाब से लिया जाता है। 

5 से 10 लाख तक का आता है खर्च
नोएडा और दिल्‍ली-एनसीआर से दुल्‍हन की विदाई के लिए करीब 5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये में हेलीकाप्‍टर बुक हो जाता है। वहीं लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्र में दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकाप्टर बुक कराने का खर्च करीब 7-8 लाख रुपये आता है। बनारस और उसके आसपास के क्षेत्र में यह खर्च करीब 10 लाख रुपये तक है।

अन्य खबरें