Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। योजना के तहत प्राधिकरण ने अलग-अलग सेक्टरों में 25 रिक्त आवासीय भूखंडों का ई-नीलामी के जरिए आवंटन किया है। ई-नीलामी प्रक्रिया में सबसे बड़ी बोली लगाने वाले आवेदकों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।
प्राइम लोकेशन में भूखंड
3 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान कुल 786 योग्य आवेदकों को 22 और 25 नवंबर को ई-ऑक्शन में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। सेक्टर-30, 43, 44, 99, 105, 122 और 151 सेक्टरों में भूखंडों का आवंटन किया गया। सभी भूखंडों का क्षेत्रफल 112.50 वर्ग मीटर से लेकर 390 वर्ग मीटर तक रखा गया है।
जल्द होंगे आवंटन पत्र जारी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आवेदकों की ओर से जमा किए गए ईएमडी और संदर्भ पत्र की पूरी जांच के बाद इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। जिन आवेदकों ने बोली प्रक्रिया में सफलतापूर्वक भाग लिया और सबसे अधिक बोली लगाई, उन्हें जल्द ही आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।