Noida News : नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बस चालक ने एक कार में टक्कर मार दी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब कार सवार दंपति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दलित प्रेरणा स्थल के पास मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-79 में रहने वाले अभिषेक तिवारी ने बताया कि वह शनिवार को अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे। तभी दलित प्रेरणा स्थल के पास एक बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बस चालक ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था। कुछ देर बाद जब बस कंपनी का मैनेजर मुकेश वहां पहुंचा तो उसने भी दंपति के साथ बदसलूकी की और उसे धमकी भी दी। घटना के बाद दंपति ने घटना की शिकायत पुलिस से की।
केस दर्ज, तलाश शुरू
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर बस चालक और कंपनी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।