BIG BREAKING : नोएडा में फिर स्कूल बंद, जानिए कब से शुरू होंगी फिजिकल क्लासेस

नोएडा | 8 दिन पहले | Nitin Parashar

Google Images | Symbolic Image



Noida News : गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल बंद के अपने आदेश को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इसके तहत किसी भी बोर्ड के स्कूल में चलने वाली 12वीं तक की कक्षाएं फिजिकली नहीं चलेंगी। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। पहले यह आदेश 23 नवंबर तक था। यदि कोई भी स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन ही चलेंगी कक्षाएं
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि नोएडा में प्रदूषण की ‌स्थिति थोड़ी काबू हुई है लेकिन अभी भी 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे और कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। बता दें कि स्कूल खुलने से हजारों की संख्या में बसें सड़कों पर उतरती हैं, इसके साथ ही प्रदूषिण हवा में बच्चों का घर से बाहर निकलना भी खतरनाक है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि अभी कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। इसके लिए उन्हें अगले आदेश का इंतजार करना है और पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रखनी है।

बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सुबह- शाम घर से बाहर न निकलने दें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। जिले में प्रदूषण ‌स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। घर के कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह ग्रैप-4 का उल्लंघन है। कहीं भी ग्रैप- 4 का उल्लंघन होते देखें तो इसकी सूचना उत्तर प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण विभाग को दें।

अन्य खबरें