नोएडा की समस्या : सदरपुर और बहलोलपुर गांव की सड़क होगी बेहतर, नोवरा ने उठाया मुद्दा

नोएडा | 4 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | बैठक



Noida News : नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीएम सिविल विजय रावल से मुलाकात की। बैठक में स्थानीय गांवों की अलग-अलग समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

संस्था का मुद्दा
संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने ग्राम रोहिल्लापुर के जीर्ण-शीर्ण बारात घर के जीर्णोद्धार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि नोवरा की मांग पर शुरू की गई यह फाइल लंबे समय से प्राधिकरण में लंबित है। प्रस्तावित कार्यों में मुख्य दरवाजों का नवीनीकरण, शौचालयों का पुनर्निर्माण और बारात घर के फर्श को ऊंचा उठाने का काम शामिल है। डीजीएम ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सड़कों और नालियों की दुर्दशा
बैठक में सदरपुर और बहलोलपुर के प्रतिनिधियों घनश्याम चौहान और देवराज शर्मा ने अपने गांवों की सड़कों और नालियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। डीजीएम ने इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का वादा किया और आवश्यकता पड़ने पर स्थल निरीक्षण करने की बात भी कही।

छलेरा गांव का मुद्दा 
एसोसिएशन के महासचिव पुनीत राणा ने छलेरा गांव की अलग अलग समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में साफ हुआ कि प्राधिकरण ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दे रहा है। अधिकारियों ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी।

अन्य खबरें