Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी उद्यानिक कर्मियों की उपस्थिति को अब फेस ऐप के माध्यम से दर्ज करने का आदेश जारी किया है। इस नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की उपस्थिति को पारदर्शी और डिजिटल तरीके से रिकॉर्ड किया जाएगा।
बिल से होगी कटौती
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि फेस ऐप के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति की सटीक निगरानी कर पाएंगे। यह कदम कर्मचारियों में अनुशासन बढ़ाने और कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उठाया गया है। डिजिटल उपस्थिति प्रणाली से फर्जी उपस्थिति पर भी रोक लगेगी। सीईओ ने चेतावनी दी है कि अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित संविदाकार के बिल से कटौती की जाएगी। विशेष टीम का किया जाएगा गठन
यह नई व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण द्वारा डिजिटल इंडिया की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि पार्कों और ग्रीन बेल्ट की हरियाली को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। प्राधिकरण के अनुसार, यह व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी और इसकी निगरानी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।