चुनावी चक्कर : एक उम्मीदवार ने वोटरों को बांटी मच्छरदानी, दूसरे को पुलिस ने शराब बांटने से रोका तो चला दी गोली

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | Symbolic Photo



UP Panchayat Chunav : गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव को लेकर टेंपरेचर लगातार बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है, नए-नए किस्से और कहानियां सामने आ रहे हैं। रविवार को जिला प्रशासन के पास एक शिकायत आई। बताया गया कि जिला पंचायत के एक उम्मीदवार ने गांव-गांव मतदाताओं को मच्छरदानी बाटी हैं। दरअसल, गांव वालों ने उम्मीदवार से मच्छरों की शिकायत की थी। दूसरी ओर एक अन्य उम्मीदवार वोटरों को शराब बांट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस उसे रोकने पहुंची तो गोलीबारी कर दी। अब उम्मीदवार फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है।

पंचायत चुनावों की तारीख जितनी नजदीक आती जा रही है, उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिये नये-नये पैंतरे आजमा रहे हैं। जेवर क्षेत्र के मोहबलीपुर गांव में शनिवार की देर रात जिला पंचायत के एक प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिये मौसम के अनुसार लाखों रुपये कीमत की मच्छरदानी बांटी हैं। मोहबलीपुर के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी शिकायत में बताया की बीती रात ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी आए। उन्होंने वोटरों को अपने और जिला पंचायत के वार्ड नबंर पांच से सपा-रालोद उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए करीब 500 वोटरों को मच्छरदानी बांटी हैं। इनकी कीमत करीब डेढ लाख रुपये बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन को जानकारी है लेकिन खुलेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

पुलिस पर फायरिंग कर जिला पंचायत का प्रत्याशी फरार
दूसरा मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के नंगला नैनसुख गांव का है। जिला पंचायत प्रत्याशी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया है। दरअसल, वह अवैध शराब बांट रहा था। जिसकी सूचना के बाद पुलिस प्रत्याशी के घर दबिश देने के लिए गई थी। पुलिस ने प्रत्याशी के घर से 5 पेटी अवैध शराब बरामद की है। उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा रहा था।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि नंगला नैनसुख का रहने वाला मुकेश गर्जर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। पुलिस को उसके पास अवैध शराब की खेप की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुकेश के घर छापा मार दिया। इस दौरान मुकेश ने पुलिस टीम पर फायर किया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके साथी सतेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है मुकेश के इशारे पर सतेंद्र अवैध शराब मतदाताओं तक पहुंचाने का काम करता है।

पुलिस के मुताबिक मुकेश गुर्जर पर हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके साथी सतेंद्र पर भी कोतवाली में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। दादरी के एसएचओ राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि फरार मुकेश गुर्जर जिला पंचायत प्रतयाशी है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें