नोएडा में गोदरेज का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च : 650 से परिवारों को दिया सपनों का आशियाना, जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से आएगा उछाल

नोएडा | 24 दिन पहले | Jyoti Karki

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने नोएडा के सेक्टर-146 में अपने प्रोजेक्ट गोदरेज जार्डिनिया (Godrej Jardinia) का सबसे बड़ा लॉन्च किया है। इसमें गोदरेज ने 650 से ज्यादा घरों को बेचा है। इन घरों की कुल कीमत 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक बनती है। यह मई 2024 में लॉन्च किया गया प्रोजेक्ट नोएडा में गोदरेज का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च है। आपको बता दें कि सेक्टर-146 को नोएडा का लक्ज़री सेक्टर कहा जाता है। आने वाले समय में यह सेक्टर सबसे मेहेंगे सेक्टरों में शामिल होने वाले वाला अहा ऐसे में लोगों को गोदरेज का प्रोजेक्ट काफी भय है जिसकी वजह से लोगों ने भरी संख्या में इस स्कीम में शामिल होकर घर खरीदा है। 

दिल्ली-एनसीआर में कुल 2,000 करोड़ की बिक्री 
पिछले साल सेक्टर-146 में गोदरेज के ट्रॉपिकल आइल प्रोजेक्ट को भी अच्छी सफलता मिली थी। गोदरेज जार्डिनिया लॉन्च के साथ, गोदरेज को पिछले एक साल में दिल्ली-एनसीआर में कुल 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई है। सेक्टर-146 आने वाले समय में नोएडा का एक नया बड़ा आवासीय इलाका बनने वाला है। यहां नोएडा एसईजेड, मनोरंजन केंद्र और फिल्म सिटी जैसी जगहें भी आसपास हैं। साथ ही यह आगामी जेवर हवाईअड्डे और मेट्रो से भी अच्छी तरह जुड़ा रहेगा। 

नोएडा गोदरेज के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण- CEO 
गोदरेज के MD और CEO गौरव पांडे ने कहा कि वे जार्डिनिया प्रोजेक्ट को मिली प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा गोदरेज के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है और आने वाले समय में वे यहां अपनी मौजूदगी और मजबूत करेंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी है जो कई शहरों में काम करती है। इसकी मूल होल्डिंग कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के पास 58.48% हिस्सेदारी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही में 14.34% बढ़कर 471 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बाजार में गोदरेज का शेयर आज 2.53% गिरकर 2,742 रुपये पर बंद हुआ।

अन्य खबरें