नोएडा की कंपनी में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव : संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की आशंका, पीएम के बाद वजह होगी साफ

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित एक कंपनी में मंगलवार सुबह एक सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। 
शराब की कई खाली बोतलें मिली
नोएडा के बहलोलपुर में 55 वर्षीय सतीश परिवार के साथ रहते हैं। वह सी-17 सेक्टर 2 स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। वह मंगलवार गंभीर हालत में कंपनी के अंदर मिले। उन्हें इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर शराब की कई खाली बोतलें मिली हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है।

15 दिन पहले शुरू की थी नौकरी
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि सतीश ने 15 दिन पहले ही नौकरी शुरू की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

अन्य खबरें