कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में हाईअलर्ट घोषित, सीएम ने कहा- एनसीआर में अचानक बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

नोएडा | 3 साल पहले | Pankaj Parashar

Google Image | Yogi Adityanath



Noida News : गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में ​​​​कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 प्रबंधन पर बैठक के दौरान यह आदेश दिया है।

जीनोम सीक्वेंस के लिए नमूने मांगे
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में राज्य के पड़ोसी क्षेत्रों में कोविड​​​​-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और इसका प्रभाव एनसीआर के जिलों में देखा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से एनसीआर के सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखने को कहा है।" उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जीनोम सीक्वेंस के लिए COVID-19 रोगियों के नमूने भेजने का आदेश दिया है।

बूस्टर टीके लगवाने का आदेश
सरकारी बयान के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी वयस्कों को तेजी से COVID-19 टीकों की बूस्टर खुराक दी जाएं। प्रदेश के 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज दी जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बरेली संभाग में मलेरिया के प्रति सतर्क रहने और आगरा और लखनऊ संभाग में डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने को कहा है।

"इंसेफेलाइटिस पर नजर रखें"
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में इंसेफेलाइटिस के बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोरखपुर और आसपास के जिलों में हर साल फैलने वाले इंसेफेलाइटिस को काबू किया है। इस बीमारी के कारण सालाना सैकड़ों बच्चों की जान चली जाती थीं।

अब तक 460 लोग गंवा चुके जान
सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभी तक 98,832 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 98,186 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए हैं। अभी तक पूरे जनपद में 460 मरीजों की कोविड-19 मौत हो चुकी है। उन्होंने जिले के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है। इसलिए सावधानी जरूर बरतें। मास्क के बिना घर ने ना निकलें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

अन्य खबरें