नोएडा बनेगा नंबर वन : प्राधिकरण ने साफ-सफाई पर दिया जोर, खुद कूड़ा उठाने उतरे अफसर 

नोएडा | 24 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के अफसर



Noida News : स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम. शहर को पहले पायदान पर खड़ा करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग और अलग-अलग एनजीओ ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नाम 'स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ नोएडा' रखा गया है। इसका उद्देश्य शहर की साफ-सफाई को एक नए आयाम पर ले जाना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

बैनर पर किए हस्ताक्षर
अभियान के तहत सेक्टर-25ए के एक रिक्त भूखंड में फ्लॉगिंग और स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। लगभग 200 से 250 लोगों ने इस अभियान में भाग लिया। उन्होंने भूखंड से कचरा इकट्ठा किया और बोरियों में भरकर वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए ड्राई वेस्ट रिसाइक्लिंग सेंटरों पर भेजा गया। कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण के अधिकारियों और अन्य स्वयंसेवकों ने नोएडा निवासियों से अपील की कि वे अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में योगदान दें। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी दर्ज करने के लिए एक बैनर पर हस्ताक्षर किए।
ये लोग रहे मौजूद 
इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम गौरव बंसल, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय आरके शर्मा, सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम उमेश चंद, सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम अरुण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय  राहुल गुप्ता, समस्त अवर अभियंता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, मेससर्स आईएलआरटी टीम के 110 सदस्य, मेससर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति की पूरी टीम, 50 सफाई कर्मचारी और अन्य नागरिकों ने मिलकर अभियान में भाग लिया।

अन्य खबरें