डी पार्क को नए सिरे से संवारेगा नोएडा प्राधिकरण : उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ, लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन

नोएडा | 3 महीना पहले | Nitin Parashar

Google Photo | Symbolic



Noida News : बच्चों और हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है।  नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-62 में स्थित डी पार्क को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े इस विशाल पार्क को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसका टेंडर जल्द निकला जाएगा।

17 एकड़ क्षेत्र में फैला पार्क
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि निवासियों की मांग पर इस विशाल डी पार्क को नए सिरे से तैयार करने का निर्णय लिया गया है। डी पार्क में बटरफ्लाई डोम को फिर से तैयार किया जाएगा, जिससे तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाए जा सकें। साथ ही नाव चलाने के लिए वाटर बॉडी को भी सही कराया जाएगा, ताकि लोग बोटिंग का आनंद उठा सकें। करीब 17 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन और विशेष लाइटिंग प्रणाली भी लगाई जाएगी।

24 करोड़ रुपये का खर्च 
नोएडा प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि पार्क को संवारने का एस्टीमेट करीब 24 करोड़ रुपये का तैयार किया गया है। इसके लिए आईआईटी से परीक्षण कराया जा चुका है। परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा और काम शुरू होगा। टेंडर जारी होने और काम शुरू होने के बाद लगभग छह महीने का समय इस पूरे परियोजना को पूरा करने में लगेगा।
 

अन्य खबरें