गौतम बुद्ध नगर जिला चिकित्सालय की पूर्व सीएम डॉ रेनू अग्रवाल का तबादला हो गया है। उन्हें मेरठ जिला महिला चिकित्सालय में सीनियर कंसलटेंट के रूप में तैनाती मिली है। नोएडा जिला अस्पताल के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। आज कर्मचारियों ने सेक्टर-39 स्थित अस्पताल परिसर में स्थित सीएमएस कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बेहतरीन कार्य किया था। कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। कभी कोई लापरवाही नहीं की।
स्टॉफ का कहना है कि उनके तबादले का फैसला ठीक नहीं है। नोएडा जिला अस्पताल को उनकी जरूरत है। विरोध की वजह से जिला हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। माना जा रहा है कि टीकाकरण को लेकर डॉ रेनू अग्रवाल पर गाज गिरी है। पिछले दिनों ऐसा एक वाकया सामने आया था। अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक था। लेकिन टीकाकरण अभियान बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से भारी भीड़ ने हंगामा किया था। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से टीकाकरण अभियान शुरू करने का आदेश दिया था।
उसके बाद जिला अस्पताल में लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी। विरोध कर रहे स्टॉफ का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए 18 घंटे काम किया। मरीज से लेकर तीमारदार और स्टॉफ सबका ख्याल रखा। कभी जिम्मेदारी निभाने से नहीं चूकीं। उनके तबादले से सब हैरान हैं। स्टॉफ का कहना है कि उनका तबादला क्यों किया जा रहा है। डॉ रेनू अग्रवाल के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टॉफ का कहना है कि वे उन्हें कहीं नहीं जाने देंगे।
गुरुवार को हुआ सीएमओ का तबादला
दरअसल कोरोना वायरस महामारी का असर कम होने के बाद राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अफसरों के कार्यों की समीक्षा कर रही है। इसी आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer-CMO) का तबादला कर दिया था। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी को सहारनपुर में जॉइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है।
मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है। पड़ोसी जिले गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।