बांग्लादेश में फंसा 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर : नोएडा की कंपनियों के मालिक मुश्किल में, आम आदमी पर पड़ेगा असर

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोएडा के 50 से अधिक उद्यमी परेशान हैं। दरअसल, इन उद्यमियों का 1000 करोड़ रुपये से अधिक का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है। ये उद्यमी पहले कच्चा माल बांग्लादेश भेजते थे, फिर वहां से विभिन्न उत्पाद तैयार करवाकर आयात करते थे। बताया जाता है कि वहां निर्माण लागत कम होने से उत्पाद सस्ता होता है, जिससे उद्यमियों को अच्छा मुनाफा होता है। अब अगर उत्पाद बांग्लादेश में फंस गया तो कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। तख्तापलट के बाद उद्यमी काफी परेशान हैं।


बांग्लादेश में मजदूर सस्ते 
अपैरल पार्क क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल ने बताया कि बांग्लादेश में नोएडा के मुकाबले मजदूर सस्ते हैं। ऐसे में उत्पाद निर्माण की लागत कम आती है। बांग्लादेश से तैयार माल पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता है। इससे लोगों को कम कीमत पर विभिन्न प्रकार के परिधान मिल जाते हैं। इससे शहर के उद्यमी भी कच्चा माल बांग्लादेश भेजकर विभिन्न प्रकार के परिधान तैयार करवाते हैं। आयात शुल्क न होने से शहर में बिना टैक्स के उत्पाद मिल रहे हैं। अब बांग्लादेश में हालात खराब हैं। ऐसे में वहां से कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

हालात सामान्य होने पर पटरी पर आएगा कारोबार
उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे 50 से अधिक उद्यमी हैं। अभी उनका 1000 करोड़ रुपये का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है। बांग्लादेश में हालात सामान्य होने के बाद ही कारोबार पटरी पर आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि हालात ऐसे हैं कि कुछ बांग्लादेशी कारोबारी मौके का फायदा उठाकर माल रोक सकते हैं। ऐसे में शहर के उद्यमियों की चिंता बढ़ गई है।

बांग्लादेश में तख्तापलट से बड़ा झटका
उद्यमी राकेश सचदेवा ने बताया कि वह पिछले दस साल से बांग्लादेश से कारोबार कर रहे हैं। हर साल कारोबार बढ़ रहा था। अब धीरे-धीरे बांग्लादेश से उनका कारोबार 65 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है। लेकिन बांग्लादेश में अचानक हुए तख्तापलट ने बड़ा झटका दिया है। अब आने वाले कुछ हफ्तों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अन्य खबरें