शानदार पहल : कोरोना काल में अनाथ हुए 15 मासूम बच्चों का भविष्य संवार रही नोएडा पुलिस, आप भी ऐसे कर सकते हैं मदद

नोएडा | 3 साल पहले |

Tricity Today | Police Commissioner Alok Singh



NOIDA : कोरोना काल ने गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले काफी बच्चों को अनाथ कर दिया है। जिसमें से 15 बच्चों के नाम सामने आए है। जिसकी मदद के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police) से आसरा पहल की है। गौतमबुद्ध नगर ऐसे 15 बच्चों तक पहुंच गई है। जो कोरोना काल में अनाथ हुए है। इनमें से 4 बच्चों को डोनर मिल गए है। जो इन बच्चों को पढाई-लिखाई और हर संभव मदद करेंगे। इसके अलावा हर महीने बच्चों के खर्चे के लिए रुपए दी देंगे।

अभी तक 15 अनाथ बच्चों की पहचान पुलिस ने की
नोएडा पुलिस ने अनाथ बच्चों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए एक शानदार पहल की है। कोरोना काल में काफी बच्चे अनाथ हुए हैं। जिसमें से अभी तक 15 बच्चों की पहचान पुलिस ने कर ली है। अब पुलिस इन बच्चों के भविष्य को संवारने में लगी हुई है। इनमें से चार बच्चों को दो डोनर मिल गए है। इनमें से 2 बच्चे उनके दादा दादी के पास और दो बच्चे उनके मामा के पास भेज दी गए हैं। डोनर इन बच्चों को पढ़ाई लिखाई से लेकर हर जरूरत के समान के लिए रुपये देंगे। इन चारों बच्चों को नोएडा पुलिस की मदद से डोनर मिल गए है।

4 बच्चों के लिए डोनर पुलिस के माध्यम से मिले
महिला एवं बाल सुरक्षा डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि, कोरोना काल में काफी लोग बेघर हो गए है। जिनकी मदद के लिए नोएडा पुलिस सेवा में खड़ी है। ऐसे बच्चे जो कोरोना काल में अनाथ हो गए है। उन बच्चों की मदद और उनको डोनर देने के लिए नोएडा पुलिस ने आसरा पहल शुरू की है। जिसके माध्यम से 4 बच्चों के लिए डोनर पुलिस के माध्यम से मिले हैं। पुलिस अभी तक 15 बच्चों तक पहुंच चुकी है। 

नोएडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने अनाथ बच्चों की सूचना और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9870395200 जारी किया है। जो भी मदद करना चाहे इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही 112 पर भी ऐसे बच्चों की सूचना पुलिस को दी जा सकती है। कोई ऐसे बच्चे भी हैं, जिनके मां-पिता दोनों कोरोना संक्रमित हैं और उनके खाने-पीने का इंतजाम नहीं है तो भी पुलिस की इस हेल्पलाइन पर उनकी सूचना दी जा सकती है।

अन्य खबरें