नोएडा में अपने हक के लिए अनोखा प्रदर्शन : निवासियों ने घर की दीवारों पर लिखा- 'बिल्डर चोर है' खुद किया अपना भविष्य बर्बाद

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Defense Enclave



Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तमाम ऐसी हाउसिंग सोसायटी है, जहां पर निवासी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं। अब नोएडा के सेक्टर-44 में स्थित डिफेंस एनक्लेव में रहने वाले लोगों ने अलग अंदाज में प्रदर्शन किया है। 

दीवारों पर लिखा है, "सारे बिल्डर चोर है।"
डिफेंस एनक्लेव में रहने वाले लोगों ने अपने घर की दीवारों पर लिखा है, "सारा बिल्डर चोर है।" इसके फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। निवासियों का कहना है कि वह काफी सालों से विभिन्न समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं। बिल्डर से काफी बार शिकायत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी बिल्डर की कान पर जू तक नहीं रेंगती हैं। निवासियों के भीतर में अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल भी बना हुआ है।

सोसाइटी के चारों तरफ बाउंड्री वॉल भी नहीं 
सारा बिल्डर ने सेक्टर-44 में डिफेंस कॉलोनी तो बसा दी, लेकिन वहां पर लोगों की सुविधा नाम मात्र को नहीं है। हालत यह है कि सोसाइटी के चारों तरफ बाउंड्री वॉल भी ठीक तरीके से नहीं है। बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण आए दिन वहां पर चोरी की घटना होती रहती हैं। घर के आसपास लोग इकट्ठा हो जाते हैं और लड़ाई करते रहते हैं। वैसे तो सिक्योरिटी गार्ड मौके पर बैठा रहता है, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं है। निवासियों में इस समय काफी दहशत है। लोगों का कहना है कि हमने अपने जीवनभर की कमाई खुद मिट्टी में मिला दी है।

"अफसरों से भी नहीं मिल रही मदद"
सोसाइटी में रहने वाली राहुल कुमार का कहना है, "हम अपने बिल्डर को 10 हजार रुपए जलापूर्ति के लिए देते हैं, लेकिन साफ पानी के एवज में गंदा पानी सप्लाई किया जाता है। हम बाहर से पानी पीने के लिए मजबूर हैं।" सोसायटी के निवासी अवतार सिंह बेदी का कहना है, "हमने काफी बार अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। प्राधिकरण से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी को भी अफसर को हमारी समस्या सुनने का समय नहीं है।

अन्य खबरें