"ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" : सेंट्रल नोएडा जोन में जाम छलका रहे थे 179 शराबी, पुलिस ने पकड़ा

नोएडा | 2 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



Noida News : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम सेंट्रल नोएडा जोन पुलिस ने शनिवार देर रात एक दिवसीय अभियाई "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया। 

धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई 
अभियान के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।। सेंट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान थाना फेस-2 द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस-3 द्वारा 21 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 द्वारा 46 व्यक्तियों, थाना बिसरख द्वारा 8 व्यक्तियों, थाना बादलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों सहित कुल 179 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए धारा 292 बीएनएस के तहत पकड़ा गया।

अन्य खबरें