Noida News : शहर में सेक्टर-44 डिफेंस एनक्लेव के निवासियों ने रविवार को फिर से शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया। सोसायटी के करीब 50-60 निवासियों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया। सोसायटी की महिलाओं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया, कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। जिसमें सोसायटी के एक टावर की टाइल टूटकर एक व्यक्ति के ऊपर गिर गई। वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इससे सोसायटी के निवासियों का गुस्सा फिर से धरने में तब्दील हो गया।
बिल्डर पर निवासियों में फूट डालने का आरोप
लोगों ने कहा, "यहां के बिल्डर के काम से हम लोग आए दिन परेशान रहते हैं। कई बार बिल्डर और निवासी मीटिंग कर चुके हैं। हमारी शिकायतें सुनने के बावजूद बिल्डर की तरफ से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। प्रदर्शन के डर से बिल्डर ने कुछ चुनिंदा निवासियों से संपर्क करने की कोशिश की। बिल्डर हम लोगों में फूट डालने का प्रयास कर रहा है। जिससे बाद में हर टावर से कुछ लोगों को बुलाकर मीटिंग की गई।"
प्रदर्शन में हर टावर से निवासी शामिल हुए
प्रदर्शन में सोसायटी के सारे टावर के लोग मौजूद रहे। जिनमें अलग-अलग टावर के निवासी विवेक यादव, विकास, दीपक सिंह, धर्मेंद्र महतो, छ्त्रानी पूर्णिमा, शशांक, शुभम गुप्ता, संदीप, विजय गुप्ता, अरुण भारद्वाज, सुनीता शर्मा, किशोर झा, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, राजन बारी, आशीष राय, विपिन सचदेवा, नरेश मल्होत्रा, मोनिका कुकरेजा, देवांगन पटेल, साधना मिश्रा और अन्य लोग मौजूद रहे।