Noida News : नोएडा के सैक्टर-58 थाना पुलिस टीम की बुधवार रात आईनाईजर कम्पनी सेक्टर 60 के पास चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आईनाईजर कम्पनी के पास हुई मुठभेड़
नोएडा के सैक्टर-58 थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार रात पुलिस टीम सेक्टर-60 स्थित आईनाईजर कम्पनी के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार व्यक्ति नही रूका और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल ने बाइक सवार का पीछा किया। अपने को घिराता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर दिया।
बदमाश के पैर में लगी गोली
जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान ग्राम जिमना थाना रमाला जिला बागपत निवासी सोनू उर्फ मोटा पुत्र अनिल के रूप में हुई है। पुलिस टीम को आरोपी के पास से 1 तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल यामा एमटी, लूटे गए 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इससे पहले भी यह थाना सैक्टर-58, सेक्टर 49, फेस-02 नोएडा से लूट, चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ लगभग आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।