Noida Twin Tower Demolition : नोएडा के सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टावर एपेक्स और सियान रविवार की दोपहर बारूद लगाकर ध्वस्त कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट में चले इस मुकदमे की सुनवाई में सामने आया कि किन अफसरों ने भ्रष्टाचार के टावर खड़े किए हैं। इन अवैध टावरों को खड़ा करने में 32 चेहरों ने खास भूमिका निभाई। जिनमें नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ से लेकर प्लानिंग डिपार्टमेंट के अफसर और आर्किटेक्ट कंपनियों के मालिकान शामिल हैं। इन सबने मिलकर सुपरटेक बिल्डर को मनमानी करने दी। अब हर आम और खास का यही सवाल है, इन पर गाज कब गिरेगी?
नोएडा अथॉरिटी में तैनात रहे अफसर
मोहिंदर सिंह, सीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)
एसके द्विवेदी, सीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)
आरपी अरोड़ा एसीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)
यशपाल सिंह, विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)
मैराजुद्दीन, प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)
ऋतुराज व्यास, सहयुक्त नगर नियोजक (वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)