Noida News : आगामी त्योहारों के मौसम में व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर मिलने की संभावना है, जिसमें लगभग सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह अनुमान कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) दिल्ली-एनसीआर के संयोजक और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने व्यक्त किया है।
देश में 4 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना
सुशील कुमार जैन ने बताया कि यह त्योहारों का मौसम रक्षाबंधन से शुरू होकर तुलसी विवाह तक चलेगा, जिसमें देशभर में लगभग चार लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। नोएडा के बाजारों में विशेष रूप से सात हजार करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद है, जो पिछले सालों के मुकाबले एक महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है।
दो लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च की उम्मीद
इस त्योहारी मौसम में दीवाली से संबंधित यात्राओं, उपहारों और अन्य सेवाओं पर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की उम्मीद है। सुशील कुमार जैन ने बताया कि दीवाली के दौरान छोटे से बड़े सभी प्रकार की वस्तुओं के लगभग दस करोड़ उपहारों का आदान-प्रदान किया जाता है, जिससे इस अवधि में व्यापार को बड़ा प्रोत्साहन मिलता है।
40 हजार से अधिक व्यापारी संगठनों से मिलेगा सहयोग
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की दीवाली में विशेष जोर भारतीय उत्पादों की बिक्री पर है। करीब 40 हजार से अधिक व्यापारी संगठनों के सहयोग से भारत में निर्मित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनमें घर की सजावट के सामान, मिट्टी के दीये, देवता, हस्तशिल्प के सामान, पारंपरिक सौभाग्य के प्रतीक, देवी लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा के सामान, एफएमसीजी उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, उपहार, सोने के आभूषण, कपड़े, रेडीमेड वस्त्र, फैशन परिधान, जूते, घड़ियां, फर्नीचर, सौंदर्य उत्पाद और अन्य उपयोगी वस्त्र शामिल हैं।
19 अगस्त से 15 नवंबर तक चलेगा भारी बाजार
सुशील कुमार जैन ने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार नोएडा के बाजारों में काफी ज्यादा ग्राहक आ रहे हैं। जिससे 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की आशा है। उन्होंने आगे बताया कि 19 अगस्त से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलने वाले इस त्योहारी मौसम में विशेष रूप से भारतीय वस्त्रों और उत्पादों की बिक्री से देश के बाजारों में लगभग चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो सकता है।
दिवाली और करवा चौथ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार
इस वर्ष की त्योहारी श्रृंखला में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह जैसे महत्वपूर्ण त्योहार शामिल हैं। इन त्योहारों के दौरान व्यापारियों ने उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक जमा कर लिया है। कैट पिछले चार वर्षों से त्योहारी मौसम में भारतीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने और चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम चला रहा है, जो इस बार भी सफलतापूर्वक जारी रहेगा। सुशील कुमार जैन ने उम्मीद जताई कि इस बार उपभोक्ता भारतीय सामान की खरीदारी में अधिक रुचि दिखाएंगे, जिससे देश के व्यापारिक समुदाय को भी बड़ा लाभ होगा।