नोएडा में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई : हटेंगे एक हज़ार अवैध ऑटो रिक्शा, बिना परमिट और फिटनेस वाले वाहनों पर गिरेगी गाज

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida News : नोएडा परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही शहर की सड़कों से करीब एक हज़ार ऑटो रिक्शा हटाए जाएंगे। यह कार्रवाई उन वाहनों पर की जाएगी जिनके पास वैध परमिट नहीं है या जिन्होंने फिटनेस जांच नहीं कराई है। 
 
दुर्घटनाओं का बढ़ता है खतरा
परिवहन विभाग के अनुसार, नोएडा में कुल 19 हज़ार से अधिक ऑटो पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग एक हज़ार ऐसे हैं जिन्होंने न तो फिटनेस जांच कराई है और न ही परमिट का नवीनीकरण किया है। विभाग का मानना है कि इन पुराने और अनियमित ऑटो के कारण न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है बल्कि प्रदूषण की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। इनमें से 400 से अधिक ऑटो ऐसे हैं जो 15 साल की निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके हैं।

विभाग ने दी चेतावनी
विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर पंजीकरण रद्द होने के बाद भी कोई वाहन सड़क पर पाया जाता है, तो न केवल वाहन जब्त किया जाएगा बल्कि मालिक और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य खबरें