Noida News : नोएडा का कनॉट प्लेस यानी सेक्टर-18 पार्किंग कर्मियों की दबंगई से परेशान है। खुद यहां के दुकानदार भी इन पार्किंग कर्मियों के खिलाफ कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इनकी दबंगई जारी है। इस बार पार्किंग कर्मियों ने एक बाइक उठाने की कोशिश की। उसी वक्त बाइक का मालिक मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद हंगामा होने लगा। अब इस हंगामें का करीब 47 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने हंगामें का वीडियो शेयर करते हुए नोएडा प्राधिकरण और पुलिस को टैग किया है। वीडियो में सेक्टर-18 में करीब आधा दर्जन पार्किंगकर्मी एक बाइक को जबरदस्ती उठाने की कोशिश कर रहे हैं। तभी बाइक का मालिक मौके पर पहुंच जाता है और उन्हें रोक लेता है। बाइक सवार कहता है कि वह बाइक खड़ी करके दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। वहां कोई जानकार मिल गए तो वह बात करने लगे। इस बीच पार्किंगकर्मी बाइक उठाने लगे। बाइक सवार कहता है कि यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद पार्किंगकर्मी वहां चले जाते हैं।
पहले भी पार्किंगकर्मी दिखा चुके हैं दबंगई
यह पहला मामला नहीं है जब पार्किंग कर्मियों ने दबंगई दिखाई हो, इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि जब से सेक्टर-18 की मल्टीलवेल पार्किंग वजूद में आई है, तभी से यह घटनाएं सामने आने लगी हैं। दुकानदारों का कहना है कि पार्किंगकर्मी आए दिन लोगों से मारपीट करते रहते हैं। इनकी वजह से ग्राहकों का आना कम हो गया। इसके बावजूद इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है।