Noida News : अखाड़े में पहलवानों ने किए दो-दो हाथ, जमकर चले दांव-पेंच

नोएडा | 7 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | विशाल दंगल का आयोजन



Noida News : गांव बहलोलपुर में स्वर्गीय ब्रह्मपाल पहलवान की स्मृति में 26वीं विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा अन्य राज्यों से पहलवान आए। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती दो लाख 11 हजार की जोंटी पहलवान (जमालपुर गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली) और बिन्नी पहलवान (हरियाणा केसरी अखाड़ा सोनू पहलवान के बीच बराबरी पर हुई। इन्होंने कुश्ती के नए-नए दांव पेंच दिखाए। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे।

दंगल का कार्यक्रम
दूसरे नंबर की कुश्ती बॉबी पहलवान (बहलोलपुर अखाड़ा कालू पहलवान) और भूरा पहलवान (अखाड़ा रेलवे दिल्ली) बराबरी पर रही। तीसरे नंबर की कुश्ती (आदेश पहलवान बहलोलपुर गुरु भोला अखाड़ा) और विक्रांत पहलवान (सर्फाबाद सुखबीर खलीफा अखाड़ा) पर बराबरी पर रही। आयोजनकर्ता ने बताया कि इस परंपरा को जीवित रखने और युवाओं को मंच देने के लिए हर साल यह दंगल कार्यक्रम कराया जाता है।

ये रहे मौजूद
दंगल में मुख अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश चंद शर्मा, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा, विधायक अतुल गर्ग, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, सुखबीर खलीफा, दंगल संचालक जयवीर प्रधान, दंगल कमेटी के सदस्य नरेश यादव, संतराम यादव, पार्षद सतपाल पहलवान, ललित यादव, पिंटू यादव, टीटू पहलवान, शलेक यादव, भोला खलीफा, मुकेश यादव, अतुल यादव, लोकपाल बीडीसी रामवीर यादव आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें