नोएडा से बड़ी खबर : युवती को 25 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बनकर ऐंठे 9.90 लाख रुपये

नोएडा | 28 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : साइबर अपराधी लोगों को लगातार डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लाखों और करोड़ों रुपये ऐंठ रहे हैं। इस बार इन अपराधियों ने एक युवती को 25 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे 9.90 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने युवती को जेल भिजवाने की धमकी देकर 12 खातों में पैसे ट्रांसफर करवाएं हैं।पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर मामले की शिकायत की। 

सीबीआई अधिकारी बनकर डराया
दिल्ली के ओखला की रहने वाली निदा शिरीन पिछले कई महीनों से नोएडा के सेक्टर-50 स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस में काम कर रही हैं। सेक्टर-50 में ही उनका एक निजी बैंक अकाउंट है। निदा के मुताबिक कुछ दिन पहले जब वह दफ्तर में काम कर रही थी, तभी उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि निदा के खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है। इस मामले में हैदराबाद के एक थाने में केस दर्ज होने की जानकारी भी दी।

जेल भिजवाने की धमकी देकर ऐंठा पैसा
कथित सीबीआई अधिकारी ने निदा से कहा कि इस मामले में उसे जेल हो सकती है और पूछताछ के लिए उसे हैदराबाद आना पड़ेगा। शिकायतकर्ता को बताया गया कि जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके खाते से ट्रांजेक्शन किए गए हैं। इसके बाद जालसाज ने निदा के व्हाट्सएप पर ईडी का नोटिस और गिरफ्तारी वारंट भेज दिया। इस तरह निदा को 25 घंटे तक डिजिटल नजरबंद रखा गया और उसके खातों में 9 लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।


पुलिस जुटा रही है जानकारी
जब पीड़ित पर लोन लेकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया तो उसे ठगी का पता चला। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस जल्द ही इस मामले में केस भी दर्ज करेगी। पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

अन्य खबरें