गौतमबुद्ध नगर के निवासियों के लिए बड़ी खबर, निम्स हॉस्पिटल में 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू

Google Image | NIIMS Noida



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार बेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा स्थित निम्स (Noida International Institute Of Medical Sciences-Niims Noida) हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के लिए 300 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि निम्स इस मुश्किल घड़ी में कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों के साथ है। हमारा लक्ष्य मरीजों की उचित देखभाल और इलाज करना है। बताते चलें कि निम्स एक कोविड समर्पित अस्पताल और जांच केंद्र है। राज्य सरकार ने इस हॉस्पिटल को क़ोविड अस्पताल घोषित किया है। 15 अप्रैल से यहां कोविड मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। हॉस्पिटल में कोविड मरीज़ों के लिए 300 बेड वाले वातानुकूलित कक्ष उपलब्ध हैं। 

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां निजी कक्ष भी उपलब्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी शुल्क ही लिया जाएगा। सभी मरीजों को एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। निजी कक्ष वातानुकूलित हैं और निजता (प्राइवेसी) का ध्यान भी रखा जाएगा। फिलहाल इस कोविड हॉस्पिटल में 35 मरीज़ों के लिए आईसीयू (ICU) की सुविधा है। क्रिटिकल केयर के भी 35 बेड हैं। अस्पताल में 16 कैसुअल्टी बेड हैं। 

इस संस्थान में मौजूदा वक्त में 140 डॉक्टर, 90 नर्स और 160 स्टॉफ मेंबर कार्यरत हैं। प्रबंधन का कहना है कि संस्थान मरीज़ों के इलाज को लेकर संकल्पित है। निम्स को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से सत्र 2020-21 के लिए 150 एमबीबीएस की सीटों का अनुमति पत्र है। संस्थान के हॉस्पिटल में 300 बेड की क्षमता वाला आधुनिक अस्पताल है। अब तक यहां 2000 से ज़्यादा कोविड मरीज़ों का इलाज किया जा चुका है।

अन्य खबरें