Uttar Pradesh News : बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा की अदालत ने मंगलवार को एक नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कंगना को अपनी विवादास्पद टिप्पणियों पर जवाब देने के लिए कहा है। ये नोटिस उन बयानों के संदर्भ में जारी किया गया है, जिनमें कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर जैसे अपराधों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कानून वापस नहीं लिया गया होता तो आंदोलन का 'प्लान' और लंबा हो सकता था।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दर्ज कराई थी याचिका
आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने 13 सितंबर को MP-MLA स्पेशल कोर्ट में कंगना के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए और उन्हें हत्यारा तथा बलात्कारी बताया। इसके अलावा आरोप है कि 16 नवंबर 2021 को कंगना ने महात्मा गांधी के अहिंसक सिद्धांतों का मजाक उड़ाया। जिससे गांधीजी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
"कंगना पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए"
एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने दावा किया कि वह खुद एक किसान परिवार से आते हैं और 30 वर्षों तक कृषि में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंगना की टिप्पणियों ने न केवल उनकी बल्कि लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। रमाशंकर शर्मा ने यह भी मांग की है कि कंगना पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने 31 अगस्त को पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई थी।
कंगना के खिलाफ विवादित बयानों का इतिहास
कंगना रनौत के विवादित बयानों का सिलसिला लंबे समय से जारी है। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने आंदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी और लिखा था कि "ये खालिस्तानी आतंकवादी सरकार पर दबाव बना रहे हैं।" इसके अलावा कंगना ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने इन आतंकियों को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था।
महिलाओं किसानों के लिए आपत्तिजनक बयान
2020 में कंगना ने एक और बयान दिया था। जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में भाग ले रही महिलाओं पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये महिलाएं 100 रुपये लेकर आंदोलन में शामिल होती हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें उन्होंने पंजाब की महिला मोहिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस बानो समझ लिया था। इस गलती के चलते मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ विवाद
कंगना के विवादित बयानों के कारण उन्हें हाल ही में एक शारीरिक घटना का सामना भी करना पड़ा। तीन महीने पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदर ने आरोप लगाया कि कंगना के महिलाओं पर दिए गए बयान से उनकी मां की गरिमा को ठेस पहुंची जो आंदोलन में सक्रिय थीं। इसके बाद कुलविंदर कौर को हिरासत में लिया गया और उन्हें निलंबित भी कर दिया गया।