Uttar Pradesh News/Jaunpur News : जनपद में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने सोमवार देर रात बड़ा कदम उठाते हुए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस निर्णय के तहत गौरा बादशाहपुर थाने के पूर्व प्रभारी राजाराम द्विवेदी और लाइन बाजार के विवादित प्रभारी किशोर कुमार चौबे को पुलिस लाइन भेजा गया है। पिछले दिनों ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों के बीच यह फेरबदल किया गया है।
दो पुलिस अफसर पर गिरी गाज
एसपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार लाइन बाजार थाने की जिम्मेदारी सतीश सिंह को सौंपी गई है। जबकि केराकत थाने का प्रभार अब अवनीश कुमार राय संभालेंगे। किशोर कुमार चौबे को लाइन बाजार से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अतिरिक्त मनोज कुमार सिंह को सरपतहां थाना प्रभारी, फूलचंद्र पांडेय को गौरा बादशाहपुर थाना प्रभारी और प्रदीप कुमार सिंह को बक्शा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अनुराग यादव हत्याकांड में पुलिस पर सवाल
गौरा बादशाहपुर थाने के पूर्व प्रभारी राजाराम द्विवेदी का स्थानांतरण ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड के मद्देनजर देखा जा रहा है। पिछले 30 अक्टूबर को हुए इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। अनुराग यादव के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मामले की जांच में लापरवाही बरती। जिससे उनकी नाराजगी बनी हुई थी।
मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा से अनुराग यादव हत्याकांड की पूरी रिपोर्ट एक महीने में मांगी है।