Tricity Today | यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के लगाए पोस्टर
Uttar Pradesh News : यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर पीसीएस प्री-2024 और आरओ-एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। नार्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ भी आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्र 32 घंटे से प्रदर्शन में जुटे हैं। आयोग की ओर से अब तक किसी आश्वासन के न मिलने से छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आयोग के अध्यक्ष की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए
छात्रों ने आयोग की दीवारों पर "भ्रष्ट सेवा आयोग" और "पेपर लीक आयोग" जैसे नारे लिखने के साथ ही यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के गुमशुदा होने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। इन पोस्टरों में संजय श्रीनेत को "गुमशुदा" बताते हुए उन्हें खोजने वाले को 50 रुपये का इनाम देने की बात भी लिखी गई है। अध्यक्ष के अब तक सामने न आने से छात्रों की नाराजगी और बढ़ रही है।
मूकदर्शक बना पुलिस प्रशासन, छात्र अड़े अपने मांगों पर
आंदोलनकारियों के इस गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग द्वारा एक दिन, एक शिफ्ट में परीक्षा और नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को खत्म करने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
खुले आसमान के नीचे काटी रात
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का "वन डे वन शिफ्ट परीक्षा" कराने के लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए प्रदर्शन को मंगलवार सुबह फिर से राष्ट्रगान गाकर प्रतियोगी छात्रों ने इसकी शुरुआत की। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों ने पूरी रात ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजारी। इस दौरान प्रयागराज डीएम और कमिश्नर ने इन छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे भी सफल नहीं हुए। आंदोलनकारी छात्रों ने साफ कहा कि जब तक आयोग हमारी मांग नहीं मान लेता और एक दिन एक पाली में परीक्षा नहीं कराता। तब तक हम इसी तरह अपना धरना जारी रखेंगे।