बड़ी खबर : कल से बिलासपुर स्वास्थ्य केंद्र में शुरू होगी कोविड टेस्टिंग, धीरेंद्र सिंह बोले- ‘अब रबूपुरा और जहांगीरपुर के अस्पतालों का कायाकल्प होगा’

Google Image | जायजा लेते विधायक धीरेंद्र सिंह



जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह आज बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। कल से बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कोविड की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर के बाद रबूपुरा और जहांगीरपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी भाजपा विधायक जनसेवा को समर्पित रहे। महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी वह सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर जन समुदाय की सेवा कर रहे हैं। इस वक्त उनका पूरा ध्यान ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के गांवों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को स्तरीय बनाने पर है। उनके प्रयास से ग्रामीणांचल में कई बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड  की जांच और इलाज शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने अथक परिश्रम से कई केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था कराई है। 

चालू होने से ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत
इसी क्रम में आज वह बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ डीसीपी आरके सिंह, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे,  उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दनकौर एनके तिवारी मौजूद रहे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि, “काफी दिनों से बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस दिन का इंतजार कर रहा था। कल से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसमें कोई दोराय नहीं है। यह काफी बड़ी आबादी का ग्रामीण क्षेत्र है। इस अस्पताल के दायरे में काफी गांव हैं। निश्चित तौर से इस अस्पताल के चालू होने से इलाके के कमजोर व गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।"


प्रकाश हॉस्पिटल ने 2 डॉक्टर और 1 सहायक तैनात किया          
भाजपा विधायक ने कहा, “कल से यहां कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि यहां वैक्सीनेशन सेंटर भी बने।’’ विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रकाश हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ वीएस चौहान का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2 डॉक्टर व एक सहायक की तैनाती करके अपने जनसेवा के भाव को आगे बढ़ाया है। दिल्ली पुलिस में तैनात आजमपुर उर्फ़ गढ़ी के निवासी अमित भाटी की प्रेरणा से मदरलैंड अस्पताल के डॉक्टरों ने 5 फुल फाउलर बेड उपलब्ध कराया है। बिलासपुर के वर्तमान चेयरमैन साबिर खान, व्यापार मंडल के सदस्य अनुपम तायल तथा दूसरे कई गणमान्य नागरिकों ने इस अस्पताल को आधुनिक बनाने में मदद की है।”
 
ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर करेंगे स्वास्थ्य सेवाएं
धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “हम ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाएंगे।  क्योंकि कोरोना काल ने हमें एक सबक दिया है। धीरे-धीरे सभी स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत बनाए जाने की दिशा में प्रयास जारी है।’’ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ डीसीपी आरके सिंह, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे,  उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी दनकौर एनके तिवारी व जिला संघचालक रणवीर सिंह मौजूद रहे। इनके साथ मंडल अध्यक्ष जगदीप नागर, सोबिन्द्र नेता, अमित भाटी, राहुल भाटी, उमेश भाटी, कुक्की नागर पूर्व चेयरमैन, राकेश शर्मा पूर्व चेयरमैन, हरेन्द्र शर्मा, हिफजुर्रहमान खान, गजराज आर्य, धर्मवीर सिंह भाटी, नसीर सलमानी, सुशील अग्रवाल, सुरेश शास्त्री, जबर सिंह प्रधान, चरण सिंह भाटी, आदेश शर्मा, राम सिंह नेता, राजेन्द्र सिंह प्रधान झाल्डा और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें