यूपी न्यूज : प्रदेश के तीसरे उप लोकायुक्त बने सुरेंद्र कुमार यादव, इस फैसले की वजह से सुर्खियों में थे

Tricity Today | सुरेंद्र कुमार यादव



यूपी सरकार ने सेवानिवृत्त जिला जज सुरेन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश का तृतीय उप लोक आयुक्त नियुक्त किया है। लोक आयुक्त, उप्र न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने बुधवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप लोक आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव अनिल कुमार सिंह और मुख्य अन्वेषण अधिकारी अपूर्व सिंह उपस्थित रहे। 

बताते चलें कि सुरेन्द्र कुमार यादव यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक परीक्षा माध्यमिक स्कूल शाहगंज से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने डीएलडब्लू हाईस्कूल, वाराणसी से हाईस्कूल पास किया। तत्पश्चात उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, वाराणसी में प्रवेश लिया और वहीं से विधि स्नातकोत्तर की उच्च डिग्री प्राप्त की है। 

दिनांक 8 जून 1990 को अपर मुन्सिफ अयोध्या के पद से उन्होंने न्यायिक जीवन की शुरूआत की। बाद में वह यूपी के विभिन्न जनपदों के बतौर मुन्सिफ, एसीजेएम, सीजेएम और अपर जिला जज के रूप में कार्य किया। 30 सिंतबर, 2019 को जिला जज लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए। लेकिन माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेश से राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे से संबंधित मुकदमे का निर्णय आने तक 30 सिंतबर 2020 तक विशेष न्यायाधीश सीबीआई अयोध्या प्रकरण के रूप में कार्य किया। इस पद पर रहते हुए उन्होंने 30 सितंबर को मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

अन्य खबरें