Greater Noida : धीरेन्द्र सिंह ने बेटियों के घर जाकर मनाया विश्व बेटी दिवस, आईएएस बनी हिमानी मीणा से कही बड़ी बात

Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह और हिमानी मीणा



Greater Noida : आज विश्व बेटी दिवस पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) ने अपने विधानसभा में बेटियों के घर-घर जाकर विश्व बिटिया दिवस मनाया है। इस दौरान उन्होंने सिरसा माचीपुर गांव पहुंचकर हिमानी मीणा को बधाई दी। हिमानी मीणा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 323वां स्थान हासिल किया है।

हिमानी मीणा के घर पहुंचे विधायक
धीरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा, "गांव की माटी में पलकर बड़ी हुई हिमानी मीणा ने अपनी मेहनत के दम पर आईएएस बनकर अपने अभिभावकों, समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जब कोई किसी बड़े मुकाम को हासिल करता है तो वह बाकी सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाता है। हिमानी मीणा कई वर्षों से इसकी तैयारी में जुटी हुई थी।"

घर-घर पहुंचकर बच्चियों को आर्शीवाद दिया
उन्होंने आगे कहा, "हिमानी मीणा एक सामान्य परिवार से हैं। हिमानी के पिता किसान और माता गृहणी है। एक किसान परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी ग्रामीण परिवेश से निकल कर अपनी इच्छा शक्ति के दम पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाली हिमानी मीणा के जज्बे को मैं दिल से सलाम और आह्वान करता हूँ कि बच्चियां हिमानी मीणा से प्रेरणा लेकर अपना भी पथ प्रशस्त करें।" इसके अलावा धीरेन्द्र सिंह ने घर-घर पहुंचकर विश्व बेटी दिवस के मौके पर बच्चियों को आर्शीवाद दिया और उनकी कुशलक्षेम भी जानी। 

हिमानी मीणा ने किया यह वादा
हिमानी मीणा ने इस दौरान कहा, "मैं सदैव सोशल जस्टिस और समाज में समानता लाने के लिए कार्य करूंगी।" धीरेन्द्र सिंह ने हिमानी मीणा के पिता इंद्रजीत सिंह, माता गुड्डी मीणा और भाई हेमंत मीणा से भी मुलाकात की।  हिमानी के पिता ने बताया कि उनका परिवार काफी साधारण है। खेती-बाड़ी करके उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण किया। उनकी बेटी ने आज उनका नाम रोशन कर दिया है। एक बाप के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है?

छोटे से परिवार की हिमानी बनी आईएएस
जेवर में स्थित ग्राम सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हिमानी मीणा ने भी संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर ली है। हिमानी ने जेवर के प्रज्ञान स्कूल से 12वीं पास की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए पासआउट किया है। हिमानी ने मास्टर्स जेएनयू से किया है। हिमानी के पिता इंद्रजीत ने बताया कि उनकी बेटी ने जेएनयू से पीएचडी और एमए की परीक्षा में टॉप की है। हिमानी के पिता इंद्रजीत किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं।

अन्य खबरें