धीरेन्द्र सिंह के घर पहुंचे दिनेश शर्मा : बोले- कृषि और किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं

Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह के घर पहुंचे दिनेश शर्मा



Greater Noida News : सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma Deputy CM) ने जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचकर प्रेस वार्ता की और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं से ही बल मिलता है। कृषि और किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं।"

जेवर एयरपोर्ट हजारों नौजवानों को रोजगार देगा : दिनेश शर्मा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, "कृषि और किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई हैं। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। जेवर एयरपोर्ट से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा।"

कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी हैं : धीरेन्द्र सिंह
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, "हमारा कार्यकर्ता दिन-रात अपने बूथ पर कार्य करता है। यही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जिसका सदस्य बनना ही अपने आप में गौरव और गर्व की बात है।"
    
इस मौके पर भाजपा गौतमबुद्ध नगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, नीरज शर्मा, सुरेश शास्त्री, रविंद्र कपासिया, अमित पंडित, बंटी गुर्जर, अरुण नागर, जबर सिंह भाटी, प्रमोद सिंह, बंटी सिंह, मनोज सिंह, ललित सिंह, नरेंद्र राघव, सुरेंद्र भाटी, मनोज भाटी, मूलचंद सोलंकी, भोलू शर्मा, नीरज राठौर, रणदीप कपासिया, आजाद भाटी, मनीष शर्मा, शैलेंद्र गोविल, शैलेंद्र नगर, राकेश राघव, संजय चौहान, नरेश पंडित, राममूर्ति सिंह, सुधीर सोलंकी, मनोज राजपूत, पवन तोमर, दीपक शर्मा, नीरज तोमर और विकास चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरें