लापरवाहीः चालक ने बरती ढिलाई और ट्रक एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर गया, बड़ा हादसे होने से बचा

Google Image | यमुना एक्सप्रेसवे



बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 21 किलोमीटर दूर रबूपुरा एरिया में एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। चालक नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक नीचे जा गिरा। हादसे में चालक व उसका क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोहना निवासी आसिफ पलवल में ट्रक चलाता है। बुधवार सुबह करीब 4 बजे आसिफ अपने क्लीनर के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक से सामान खाली कर ट्रक से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते पलवल लौट रहा था। तभी हाइवे पर जीरो पॉइंट से 21 किलोमीटर की दूरी पर रौनिजा गांव के समीप ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीचे आ गिरा। इस हादसे में चालक व क्लीनर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें