Yamuna Authority Board Meeting : नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर और मैडिकल डिवाइस पार्क, होगा 25 हजार करोड़ का निवेश

Tricity Today | Yamuna Authority Board Meeting



Yamuna Authority Board Meeting : 75वीं बोर्ड बैठक में देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर पार्क बनाने का फैसला लिया गया है। यह डाटा सेंटर पार्क 100 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें 20 हजार करोड रुपए का निवेश होगा। इस डाटा सेंटर पार्क में दस-दस एकड़ के दस प्लॉट होंगे। डाटा सेंटर पार्क की स्कीम यमुना अथॉरिटी जल्दी निकलेंगी।

सेक्टर-28 में मैडिकल डिवाइस पार्क बनेगा
बोर्ड बैठक में मैडिकल डिवाइस पार्क की सेकंड स्कीम निकालने का फैसला लिया गया है। पहले निकाली गई मैडिकल डिवाइस पार्क में 37 प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। सेक्टर-28 में बनाए जा रहे मैडिकल डिवाइस पार्क में दूसरी स्कीम निकाली जाएगी। इस स्कीम में 20 प्लॉट कैंसर और रेडियो लॉजिस्ट यूनिट के लिए रिर्जव किए गए है। जबकि 60 प्लॉट मैडिकल जांच से संबंधित उपकरण बनाने के लिए रिर्जव किए गए। 

क्या होगा प्लॉट का साइज
इस तरह दूसरे चरण की मैडिकल डिवाइस पार्क स्कीम में 100 और 2100 वर्ग मीटर साइज के 99 प्लॉट होंगे। इनमें 100 वर्ग मीटर के 59, रेडियोलॉजी, इमेज मैडिकल के लिए 29, इंप्लॉट के लिए 15, विटरो डाइगनोस्टिक के लिए 15 प्लॉट शामिल होंगे। इसी तरह 2100 वर्ग मीटर के 40, 30, 5 और 5 प्लॉट शामिल किए गए है। 

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
सेक्टर-29 में एमएसएमई, हैडीक्राफट, अपैरल कलस्टर स्कीम के लिए प्लॉट तय किए गए हैं। वहीं, सेक्टर-33 में टॉय पार्क विकसीत किया जा रहा है। एमएसएमई में 4000 हजार वर्ग मीटर के 463 प्लॉट, हैडीक्राफट के लिए 122 प्लॉट, अपैरल पार्क में 118 प्लॉट, टॉय पार्क में 132 प्लॅट, मैडिकल डिवाइस पार्क में 37 प्लॉट आवंटित किए जा चुके है। इनमें एक लाख 74 हजार 506 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

अन्य खबरें