अच्छी खबर : यमुना प्राधिकरण से दो कंपनियों ने मांगी 55 एकड़ जमीन, डाटा सेंटर पार्क में होगा 19 हजार करोड़ रुपए का निवेश

Google Image | Yamuna Authority



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लाई गई डाटा सेंटर योजना के तहत हीरानंदानी ग्रुप समेत दो कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क कर डाटा सेंटर के लिए 55 एकड़ जमीन मांगी है। इस जमीन के आवंटन होने से 19 हजार करोड़ का निवेश होगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

28 फरवरी अंतिम तिथि
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार हीरानंदानी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी डाटा सेंटर बनाया है। यमुना प्राधिकरण द्वारा डाटा सेंटर की योजना लाई गई है और इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी है। सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क के पास ही 100 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क निर्माण की योजना है। इसमें 10-10 एकड़ के 3 भूखंड है। इनको खरीदने के लिए ई-नीलामी में भाग लेना होगा। 
हीरानंदानी ग्रुप और सिफी इंडिया में करना चाहते हैं निवेश
डाटा सेंटर बनाने के लिए हीरानंदानी ग्रुप और सिफी इंडिया ने प्राधिकरण अधिकारियों से संपर्क करते हुए अपने प्रस्ताव भेजे हैं। हीरानंदानी की ओर से 25 एकड़ और सीफी की ओर से 30 एकड़ जमीन मांगी गई है। डाटा सेंटर बनाने में सीफी की ओर से 11 हजार करोड़ और हीरानंदानी की ओर से 8 हजार करोड निवेश करने का दावा किया गया है।

अन्य खबरें