BREAKING: यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को मंजूरी दी, जल्द शुरू होगा काम

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को मंजूरी दी



Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के मास्टर प्लान पर अपनी मुहर लगा दी है। अब इस मास्टर प्लान को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की बोर्ड में पेश किया जाएगा। नियाल बोर्ड से भी मास्टर प्लान का पास किया जाना जरूरी है। उसके बाद विकासकर्ता कंपनी ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कभी भी काम शुरु करा सकती है। 2 दिन पहले ही राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एयरपोर्ट की जमीन को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया था। 


जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। अब कंपनी अपना निर्माण कार्य शुरू कर सकती है। सबसे पहले कंपनी एयरपोर्ट की चारदीवारी और समतलीकरण का काम शुरू कर सकती है। एयरपोर्ट की चारदीवारी 17 किलोमीटर लंबी है। अब कंपनी के नाम जमीन दर्ज हो गई है। इसलिए यमुना प्राधिकरण ने उसके मास्टर प्लान को पास कर दिया है। प्राधिकरण ने मास्टर प्लान पास करते समय निर्माण की ऊंचाई, ग्राउंड कवरेज और एफएआर को देखा है। मास्टर प्लान पास करने से पहले प्राधिकरण ने डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया समेत कई विशेषज्ञ एजेंसियों से भी सलाह ली है। 

इसके बाद एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को पास कर दिया गया। इसके लिए यमुना प्राधिकरण में कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी में यमुना प्राधिकरण के सीईओ के अलावा दोनों सीईओ, दोनों ओएसडी, जीएम प्रोजेक्ट, जीएम फाइनेंस, नोएडा प्राधिकरण के जीएम नियोजन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम नियोजन आदि शामिल हैं। इस कमेटी ने मास्टर प्लान को पास किया है। अब यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के बोर्ड में जाएगा। बोर्ड इस मास्टर प्लान को पास करेगा। नियाल के मास्टर प्लान पास करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। इसके बाद विकासकर्ता कंपनी कभी भी निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।

अन्य खबरें