यमुना अथॉरिटी : 788 आवंटी करवाएंगे 160 करोड़ रुपये का रिशेड्यूलमेंट, उठाया ओटीएस का फायदा

Google Image | Yamuna Authority



Greater Noida : यमुना अथॉरिटी ने सभी आवंटियों के लिए 'वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम' स्कीम निकली थी। आज स्कीम का समय समाप्त हो गया है। ओटीएस स्कीम में 788 आवंटियों ने आवेदन किए हैं। आवंटियों ने 160 करोड़ रुपये का रिशेड्यूलमेंट कराया है।

इस स्कीम का लाभ लेने वाले 3,700 डिफॉलटर आवंटी हैं। जिन स्कीम के आवंटियों ने विभिन्न स्कीमों में आवेदन किया है, उनमें 2009 में निकाली गई आवासीय स्कीम के 542 आवेदक, बिल्ट-अप हाऊसिंग स्कीम के 81 आवेदक, इंडस्ट्री के 150 आवेदक, संस्थागत आवंटी 9, आरपीएस-1 से एक, आरपीएस-4 से 2 और आरपीएस-2 से एक आवंटी ने ओटीएस स्कीम के लिए आवेदन किया है।

अन्य खबरें