Ghaziabad News : गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का ताजा कारनामा देखने को मिला है। गाजियाबाद के ग्राम कनावनी में रहने वाले नीरज कुमार की घर में खड़ी बाइक का चालान काट दिया गया। पांच हजार का चालान देखकर बाइक मालिक के होश उड़ गए।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर का फोटो खींचकर 5 हजार रुपए का चालान कर दिया। एक ही नंबर प्लेट के दो वाहन सड़कों पर चल रहे हैं, यह कैसे संभव हो सकता है। जबकि पीड़ित युवक की बाइक है। पीड़ित ने गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क करने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि गलती से यह चालान हो गया है। आप पुलिस लाइन जाकर इसे सही करवा लीजिए। पीड़ित का आरोप है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इस ट्रैफिक एप का गलत प्रयोग कर लोगों को परेशान कर रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं मामले
इसी प्रकार का एक मामला कुछ दिन पहले मोदीनगर में भी देखने को मिला था। जब घर में खड़ी एक स्विफ्ट कार का चालान काट दिया गया। 500 रुपए के चालान पर मोटरसाइकिल का फोटो लगा हुआ था। शिकायत करने पर चालान ठीक हो गया, लेकिन स्विफ्ट कार के मालिक को इसे ठीक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के कई चक्कर लगाने पड़े थे।