Ghaziabad News : गाजियाबाद के मोदीनगर कस्बे में एक बड़ी शर्मनाक खबर सामने आई है। एक युवती ने मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके मौसा ने उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया। करीब दो वर्ष से मौसा युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भी भेज रहा था। आरोपी बुलंदशहर जनपद का रहने वाला है। भाई दूज के मौके पर युवती अपनी मां के ननिहाल गई थी, जहां उसकी मौसी और मौसा भी पहुंचे हुए थे। आरोप है कि काफी दिन से अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले मौसा ने उसे कमरे में अकेली पाकर गलत जगह से छुआ, छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। युवती का आरोप है कि मौसा ने विरोध करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी।
युवती के घर आकर फिर वही हरकत
भाई दूज पर मौसा द्वारा की गई हरकत को युवती से लोकलाज के डर से भूलने का प्रयास किया लेकिन मौसा ने शायद इस बात को गलत समझ लिया। वह युवती के घर मोदीनगर पहुंचा और उसने मौका पाकर फिर वही हरकत दोहराई। अबकी बार युवती ने सोच लिया कि वह चुन नहीं रहेगी। उसने आपबीती परिजनों को बताई तो परिजनों ने युवती को मुंह करने का प्रयास किया। आरोप है कि इसके लिए युवती के पिता और चाचा ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। दो दिन पहले किसी तरह युवती मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसीपी मोदीनगर श्वेता यादव ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवती की शिकायत काफी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संगे संबंधी पर इस तरह की हरकत का आरोप बहुत संगीन मामला है।