Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की थाना बिसरख पुलिस से एक युवक ने 30 लाख रुपये ऐंठे जाने की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि एक युवती ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी के सपने दिखाकर उससे करीब 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित का कहना है कि युवती ने अब शादी करन से इनकार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर युवती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस सूत्रों से पता चला है कि युवती पहले भी कई युवकों को शादी के सपने दिखाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ चुकी है।
जानिए पूरा मामला
मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले अरुण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से शबनम ठाकुर से मिला था। इसके बाद उसका शबनम के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शबनम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही रहती है। प्रेम प्रसंग के दौरान शबनम ने उसे शादी के लिए प्रपोप किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद शादी की तैयारी को लेकर उसने अलग-अलग समय में उससे करीब 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। अरुण ने पुलिस को बताया कि जब उसने शबनम से शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने शबनम से 30 लाख रुपये वापस करने की मांग की। लेकिन उसने पैसा वापस करने से इनकार कर दिया।
पुलिस तलाश में जुटी
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर शबनम ठाकुर नामक युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती फरार चल रही है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।