Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस डिविनो सोसायटी में रहने वाले निवासियों ने एक व्यक्ति पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। निवासियों का आरोप है कि व्यक्ति ने पहले उनका विश्वास जीता और फिर अतिरिक्त लाभ का लालच देकर उनसे निवेश के नाम पर पैसा ले लिया। पीड़ितों का आरोप है कि व्यक्ति अब उन्हें पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। निवासियों ने व्यक्ति के खिलाफ थाना बिसरख में धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में ऐस डिविनो सोसायटी में रहने वाले हिमांशु सिंह ने बताया कि अमित चोपड़ा सोसायटी में किराएदार के रूप में रहता है। उसने धीरे-धीरे कर सोसायटी में कुछ लोगों से मित्रता कर ली, उनमें मैं भी शामिल हूं। इसके बाद स्टॉक और क्रिप्टो करेंसी में निवेश में अतिरिक्त लाभ देने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए। हिमांशु ने बताया कि अमित चोपड़ एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। इस बीच अमित उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें बहकाता रहा। बाद में पता चला कि अमित सट्टेबाजी भी करता है। जब उन्होंने अमित से इस बारे में बात की तो वह कहने लगा कि वह सबके पैसे दे देगा। लेकिन अमित ने अभी तक किसी का पैसा वापस नहीं किया। अब अमित पैसा वापस मांगने पर धमकी भी दे रहा है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि निवासियों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार अमित चोपड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।